दिल्ली तक पहुंचा कोरोना वायरस, 2 नए मरीज की पहचान, एक ने इटली तो दूसरे ने की थी दुबई की यात्रा

304

भारत में कोरोना वायरस के दो नए मरीज मिले हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली और तेलंगाना में एक-एक मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है। दिल्ली के रहने वाले जिस शख्स में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है वह बीते समय में इटली गया था। वहीं, तेलंगाना का मरीज दुबई गया था।

मंत्रालय ने कहा कि कोरोना से पीड़ित दोनों मरीज की स्थिति स्थिर है। वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं। दोनों ही मरीजों की विदेश यात्रा की जानकारी ली जा रही है।

इससे पहले केरल में कोरोना वायरस के एक मरीज का पता चला था। यह महिला भारत में कोरोना वायरस की पहली मरीज थी। लगातार दो जांच रिपोर्ट नकारात्मक आने के बाद महिला को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।

इससे पहले अलप्पुझा के एक छात्र और कासरगोड के एक छात्र को छुट्टी दी गई थी। संक्रमण के बाद दोनों का इलाज चला और फिर जांच में नतीजे निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई थी।

महिला पिछले महीने चीन के वुहान शहर से लौटी थी। वुहान से लौटने के बाद तीनों कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे।