दिल्ली दंगा पीड़ितों को मिला खालसा ऐड का सहारा: दंगे में छतिग्रस्त दुकानों को फिरसे बनवाया

547

चांद बाग में यूनानी दवा की दुकान उन लोगों में से थी जो खालसा सहायता का पुनर्निर्माण कर रहे हैं। जली हुई दवा की गंध अभी भी वहाँ भारी है। वही दलीप का सर्विस सेंटर पूरी तरह से जल गया था। खालसा एड इसकी मरम्मत कर रहा है।

सतपाल सिंह की हार्डवेयर की दुकान, फैज़ का मेडिकल स्टोर, सुभाष गुप्ता की गारमेंट की दुकान, नरिंदर कुमार की पुस्तक की दुकान, यूसुफ की केमिस्ट शॉप खालसा एड द्वारा कुछ दुकानों की मरम्मत की जा रही है। उन्होंने पहले ही दोनों समुदायों से 16 दुकानों की मरम्मत का काम शुरू कर दिया है।

कल होली खालसा ऐड की पूर्व संध्या पर खजूरी खास फ्रूट मार्केट में रात 8 बजे दिल्ली प्रोग्रोम के हिंदू और मुस्लिम दोनों पीड़ितों को नई गाड़ियां (रेहड़ी या सालियां) दी गईं, जिनके समूह के अलावा उनके गाड़ियों को भी नष्ट कर दिया गया था। जो सभी समुदायों के दंगा पीड़ितों को सहायता देता रहा है। और उनकी टीम में रवि सिंह की बदौलत जीवन के पुनर्निर्माण की दिशा में अपार मदद और मानवता मिली यह सही रूप में त्योहार मनाने का तरीका दिखा रहा है