दिल्ली पुलिस ने ‘सनकी शूटरों’ को किया गिरफ्तार, तीन जगहों पर की थी फायरिंग

586

नई दिल्ली: दिल्ली की सड़कों पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने वाले तीन सनकी शूटर को दिल्ली पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने बीते 24 घंटों में दिल्ली के तीन अलग-अलग जगहों पर फायरिंग की थी, इन घटनाओं में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. पुलिस के अनुसार आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है. जबकि अन्य दो आरोपियों की पहचान मोनू और अभिषेक के रूप में की गई है. दक्षिण पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त चिन्मय बिश्वाल ने बतायाा कि आरोपियों ने पहली घटना हज़रत निज़ामुद्दीन इलाके में 15 अप्रैल को अंजाम दी थी. इस घटना में एक शख्स को गोली लगी थी.

दूसरी घटना 16 अप्रैल की है जबकि आरोपियों की तीसरी घटना भी 16 अप्रैल को ही निजामुद्दीन इलाके में अंजाम दी थी. इस घटना को अंजाम देने के बाद जब आरोपी मौके से फरार होने की कोशिश कर रहे थे तो उन्हें पुलिस ने रोकने की कोशिश की थी. इस दौरान आरोपियों ने पुलिस टीम पर भी फायरिंग की थी. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों पर जवाबी कार्रवाई करते हुआ तीनों को गिरफ्तार किया था.

आरोपियों ने पुलिस की शुरुआती पूछताछ में बताया है कि वह जेल से निकलने के बाद इलाके में एक फिर अपना रौब जमाना चाहते थे. इसलिए वह ऐसी वारदातों को अंजाम दे रहे थे. पुलिस ने आरोपिोयं के पास से हथियार और चोरी की बाइकें बरामद की है.