दिल्ली : स्वरूपनगर में सुरक्षा गार्डों ने दो आदमियों को मौत के घाट उतारा

450

राजधानी दिल्ली में शुक्रवार रात हुए डबल मर्डर से दहशत फैल गई। बाहरी दिल्ली के स्वरूप नगर में दो सुरक्षा गार्डों ने हाथापाई के बाद दो व्यक्तियों की कथित रूप से चाकू मारकर हत्या कर दी। मृतकों की पहचान सुनील (25) और रवि कुमार (29) के रूप में हुई है। यह घटना शुक्रवार को एक स्कूल के पास एक निर्माण स्थल पर हुई।

पुलिस के अनुसार, रवि के पिता राम सिंह एक मकान का निर्माण कर रहे थे और सुरक्षा गार्ड जय कुमार (27) और धर्मेंद्र निर्माण स्थल पर तैनात थे। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को रवि शराब के नशे में निर्माण स्थल पर पहुंचा और धर्मेंद्र से उसका विवाद शुरू हो गया। हाथापाई के बाद धर्मेंद्र ने जय को मदद के लिए बुलाया जबकि रवि ने अपने परिचित सुनील को फोन किया। बाद में चारों के बीच जमकर मारपीट हुई।

राम सिंह अपने दूसरे बेटे शशि के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारी ने बाताया कि जय और धर्मेंद्र ने रवि और सुनील पर चाकू से हमला किया। पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तरी जिला) गौरव शर्मा ने कहा कि सुनील की मौके पर ही मौत हो गई। घायल रवि को बाबू जगजीवन राम मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। जय कुमार को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है और उसका साथी फरार हो गया। उसे पकड़ने के लिए पुलिस टीमें तैनात की गई हैं।