दीपंकर बोल :नागपुर के भूरे अंग्रेजो के हाथ में सत्ता है.काग़ज़ नहीं दिखायेंगे.यह आपकी ताक़त है

843

पटना : माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्या सब्ज़ीबाग़ में CAA के विरोध में सभा को संबोधित करते हुए कहा वोटरलिस्ट से नागरिकता का मतलब नहीं है.यदि इस देश में वोटरलिस्ट की वैधता नहीं है तो यह सरकार भी वैध नहीं है जो लोग CAA पढ़े हैं वो विरोध कर रहे हैं.वो कहते हैं कि लोग अधिनियम पढ़े नहीं हैं.
माले महासचिव ने कहा CAA के समर्थन में इतनी भीड़ दिखा दें तो हम मान लें.उनके यहां लोग जुट नहीं रहे हैं एक और बड़ी साज़िश है डीटेंशन कैम्प.जो हिटलर ने यातना शिविर बनायी थी.वही डीटेंशन कैम्प है.जिसमें बीस लोग मारे गये हैं
एक आज़ादी की लहर है.मोदी सरकार ने सोचा था कि मुसलमानों को अलगाव में डाल देंगे.मगर पूरा भारत पक्ष में खड़ा हो गया है.संविधान पर हमला को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे.इस एकता को बनाये रखना है.धर्म के नाम पर भेदभाव होगा तो यह रुकेगा नहीं,कल जाति के साथ भेदभाव बढ़ेगा
नीतीश पर माले का हमला
यह आवाज़ सुन लो कि बिहार में एनपीआर नहीं होगा.हम विधानसभा सत्र के दौरान नीतीश कुमार को घेरेंगे.मैं सलाम करता हूं शाहीनबाग़ से सब्ज़ीबाग़ की महिलाओं को.आज पूरा देश शाहीनबाग़ का माडल बन गया है.मोदी जी आपकी मर्ज़ी से देश नहीं चलेगा.यह देश आपको यह आज़ादी कभी नहीं देगा