दुष्यंत चौटाला के पिता अजय चौटाला को पेरोल मिला, जेल से आएंगे बाहर, बेटे के शपथ ग्रहण में हो सकते हैं शामिल

351

चंडीगढ़ ; मनोहर लाल खट्टर और दुष्यंत चौटाला ने आज राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य से मुलाकात की. दोनों ने सरकार बनाने का दावा पेश किया और इसके बाद राज्यपाल ने सरकार बनाने का न्यौता दिया. राजभवन से न्यौता मिलने के बाद मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि वह रविवार को राजभवन में दोपहर सवा दो बजे मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. खट्टर ने बताया कि जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगे.

दुष्यंत चौटाला के पिता अजय चौटाला को फरलो मिला, जेल से आएंगे बाहर, बेटे के शपथ ग्रहण में हो सकते हैं शामिल