देखें, बिजली की तेज़ी से धौनी ने कर दिया ऐसा, सन्न रह गया सबसे खतरनाक खिलाड़ी

494

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच में धौनी ने अपने फूर्ती का एक और नज़ारा पेश किया और पुणे की टीम की जीत में अहम योगदान निभाया।
नई दिल्ली, प्रदीप सहगल। टीम इंडिया के पूर्व कप्ताव महेंद्र सिंह धौनी के लिए मौजूदा आइपीएल भले ही अभी तक कुछ खास ना रहा हो। लेकिन जब भी मौका मिलता है धौनी अपना मैजिक दिखाने से नहीं चूकते। बल्ले से तो धौनी इस आईपीएल में कुछ खास ना कर पाए हों, लेकिन अपनी चीते से फूर्ती और तेज़ दिमाग से वो हमेशा ही अपनी टीम को जीत दिलाने में लगे रहते हैं।
रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच में धौनी ने अपने फूर्ती का एक और नज़ारा पेश किया और पुणे की टीम की जीत में अहम योगदान निभाया। आरसीबी की पारी के 11 वां ओवर इमरान ताहिर फेंक रहे थे और इस ओवर की दूसरी गेंद पर डिविलियर्स बल्लेबाज़ी कर रहे थे। ताहिर ने इस ओवर की दूसरी गेंद (10.2) फेंकी जिसे पढ़ने में डिविलियर्स चूक गए और विकेट के पीछे खड़े धौनी ने बिजली की तेज़ी से स्टंपिंग कर मिस्टर 360 डिग्री (डिविलियर्स) को पवेलियन की राह दिखा दी।