देश के अलग-अलग कुल 17 राज्यों की 51 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों पर आज उपचुनाव

345

नई दिल्ली: देश के अलग-अलग कुल 17 राज्यों की 51 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों पर आज उपचुनाव हो रहा है। सभी सीटों के नतीजे 24 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। बता दें कि आज बिहार की 5 विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव शुरू हो गया है। इसके अलावा असम की 4, कर्नाटक की 15, केरल की 5, मध्य प्रदेश की एक, मेघालय की एक, ओडिशा की एक, पुडुचेरी की एक, पंजाब की 4, राजस्थान की 2, सिक्किम की 2, तमिलनाडु की 2, तेलंगाना की एक, उत्तर प्रदेश की 11, छत्तीसगढ़ की एक, गुजरात की 4 और हिमाचल प्रदेश की 2 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं।
बिहार में सीवान जिले के दरौंदा विधानसभा सीट से एनडीए के अधिकृत प्रत्यशी जदयू के नेता और सीवान की सांसद कविता सिंह के पति अजय सिंह भाग्य आजमा रहे हैं लेकिन बीजेपी नेता कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास यहां निर्दलीय चुनाव मैदान में उतर गए हैं
भागलपुर के नाथनगर विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के अधिकृत प्रत्याशी के रूप में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने राबिया खातून को चुनावी मैदान में उतारा है लेकिन महागठबंधन के घटक दलों में शामिल हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) भी अजय राय के रूप में अपना प्रत्याशी उतारकर महागठबंधन का खेल बिगाड़ने में जुटा है.
इसी तरह, उपचुनाव में सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में भी महागठबंधन में शामिल दो घटक दलों के प्रत्याशी आमने-सामने हैं. महागठबंधन की ओर से आरजेडी ने यहां जफर आलम को प्रत्याशी बनाया है लेकिन यहां भी महागठबंधन में शामिल विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) ने दिनेश यादव को चुनावी मैदान में उतार दिया है. दोनों गठबंधनों के अलावा वामपंथी दलों की स्थिति भी कमोबेश ऐसी ही बनी हुई है.