धारदार हथ्यार से वृद्ध महिला की हत्त्या। मधेपुरा , मधुबनी

449

 

मधेपुरा में एक वृद्ध की हत्‍या का मामला सामने आया है यह मामला अवैध का विरोध करने पर हुआ है घटना के समय वृद्ध अपने पोते के साथ घर के दरबाजे पर सोए हुए थे हत्‍या के समय किसी को पता नहीं चला सुबह जब पोती उठी तो उसने देखा की दादा के शरीर मेंं काफी खून लगा था उसकी मौत हो चुकी है

जानकारी के अनुसार, मधुबन पंचायत के उदा पूर्वी टोला में रामवृक्ष सहनी (70) की धारदार हथियार से सोमवार देर रात को हत्या कर दी गई। उनके सिर पर जख्म के निशान हैं। घटना के कारणों का स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है, लेकिन अवैध संबंध का विरोध करने पर वारदात को अंजाम देने की चर्चा है पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है

रामवृक्ष सहनी (70) अपने दरवाजे पर पांच वर्षीय पोते के साथ सोए हुए थे उसी वक्त हत्यारा पहुंचा हत्यारे ने पहले आस-पास जल रहीं लाइटों को बंद किया। इसके बाद धारदार हथियार से सिर पर वार कर वृद्ध की हत्या कर दी सुबह जब वृद्ध की पोती पशु को चारा देने दरवाजे पर निकली तो उसने अपने दादा को मृत पाया शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी

पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया गया है मामले का पर्दाफाश कर जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा रामवृक्ष अपने पीछे तीन पुत्र व तीन पुत्रियों को छोड़ गए हैं। उनके तीनों पुत्र परदेस में मजदूरी करते हैं पुलिस ने बताया कि जांच शुरू कर दी गई है मंगलवार देर शाम तक स्वजन ने इसे लेकर कोई आवेदन नहीं दिया