नल जल योजना में हुई लूट को लेकर बिस्फी के BDO हुए शख्त, कई पंचायत में किया निरक्षण,बिस्फी पंचायत के मुखिया पर होगी प्राथमिकी दर्ज।

921

बिस्फी/ संवाददाता: राकेश यादव – स्थानीय प्रखंड छेत्र के विभिन्या पंचायत के विभीन्य वार्डों में नल जल योजनाओं की जांच BDO सह CO बालेंदु नारायण पांडे ने किया, ने जानकारी देते हुए बताया के बिस्फी पंचायत के वार्ड संख्या – 01,02,06,09,12 और 13 में नल जल की स्तिथि बहुत दैनिए है, कुछ घरों को छोर कर अधिकांश घरों में टोटी तक नहीं लगाई गई है। जिस कारण लोगों को जल नही मिल पा रहा है, बताया के इस तरह की अनिमियता को लेकर कार्यवाई हेतु जिला पदाधिकारी को संबंधित वयक्तिओं के ऊपर प्रथिमिकी दर्ज करने को लेकर प्रक्रिया की जा रही है।

पंचायत में नल जल का कार्य पूरा नहीं होने पर बीडीओ श्री पांड्या ने मुखिया मनोज साह को जमकर फटकार भी लगाया। वही बिस्फी पंचायत के वार्ड संख्या 01,02, 06 के वार्ड सदस्यों ने मुखिया पर आरोप लगाते हुए कहा के पहले मुखिया के द्वारा ही कार्य करवाया जा रहा था लेकिन पैसे निकासी के बाद कार्य को जैसे तैसे अधूरा छोड़ दिया गया है। पंचायत के मुखिया मनोज साह के खिलाफ पहले भी जिला पदाधिकारी को लिखित शिकायत की गई है।