नाबालिग छात्रा को ले भागा दीवाना टीचर, कहा-मैं इसके बिना मर जाउंगा

683

। एक शिक्षक ने एक बार फिर गुरु-शिष्य के रिश्ते को तार-तार कर दिया। हद तो यह कि उसने सिर्फ नाबालिग छात्रा को अगवा ही नहीं किया बल्कि पकड़े जाने पर बेशर्मी के साथ कबूल भी कर रहा था कि वह अपनी छात्रा से बेइंतहा प्यार करता है। वह उसके साथ हर हाल में शादी करने की जिद कर रहा था।लोगों ने शिक्षक को पकड़ लिया जमकर उसकी धुनाई कर दी और उसके प्यार का भूत उतार दिया। लोगों ने पीट-पीटकर उसे अधमरा कर दिया तबतक पुलिस मौके पर पहुंची और उसकी जान बच गई। पुलिस ने उसे डीएमसीएच में भर्ती कराया है।बताया जाता है कि बहादुरपुर थाना क्षेत्र के कोकट मध्य विद्यायल के शिक्षक मनीष कुमार सिंह अपने ही विद्यालय