नॉर्थ कोरिया से तनाव के बीच अमेरिका ने किया मिसाइल परीक्षण

613

अमेरिका और उत्तर कोरिया में बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका ने बुधवार को कैलिफोर्निया से दुनिया में कहीं भी परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम मिसाइल का परीक्षण किया. इस मिसाइल के माध्यम से अमेरिका 4200 मील की दूरी तय करने में सक्षम हैं

एयर फोर्स ग्लोबल स्ट्राइक कमान ने कहा कि बिना हथियार के मिनटमैन 3 अंतरमहाद्वीपीय मिसाइल को रात करीब 12 बजकर दो मिनट पर वेंडनबर्ग वायु सैनिक अड्डे के एक स्थल से छोड़ा गया और प्रशांत महासागर में करीब 4200 मील दूर ख्वाजालीन प्रवालद्वीप में इसका लक्ष्य निर्धारित किया गया.इस परीक्षण की योजना तैयार करने में 10 महीने का वक्त लगा। इस परीक्षण का उद्देश्य अमेरिकी परमाणु बल के हिस्से के तौर पर इस हथियार प्रणाली की तैयारी और सटीकता को देखना था। अमेरिका के पास ऐसी 450 मिसाइलें हैं और इनमें से प्रत्येक करीब 8000 मील तक मार करने में सक्षम है

तनाव उत्पन्न होने का कारण

उत्तर कोरिया ने अमेरिका समेत अंतरराष्ट्रीय समुदाय की चेतावनी को दरकिनार कर बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया था .दक्षिण कोरिया की सेना ने ये जानकारी दी थी .वहीं, अमेरिका ने उत्तर कोरिया पर जवाबी कार्रवाई करने की चेतावनी दी . उत्तर कोरिया डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से अब तक नौ बार मिसाइल परीक्षण कर चुका . पेंटागन ने भी उत्तर कोरिया की ओर से शनिवार को मिसाइल परीक्षण किए जाने की पुष्टि की . सीएनएन ने अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से बताया कि उत्तर कोरिया ने मध्यम दूरी तक मार करने में सक्षम KN-17 बैलिस्टिक मिसाइल को मोबाइल से लांच किया, जो जापान सागर तक नहीं पहुंच सकी.

अमेरिका को इस बात का पहले से ही अंदेशा था कि उत्तर कोरिया फिर से परमाणु या मिसाइल परीक्षण करेगा. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा था कि चीन अपने पड़ोसी उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम पर लगाम लगाए, वरना अमेरिका इसे सुधार देगा. अमेरिका ने सीरिया में मिसाइलें दागकर और अफगानिस्तान में अपना सबसे बड़ा गैर परमाणु बम गिराकर उत्तर कोरिया को कड़ा संदेश देने की कोशिश की थी, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं है. और परिक्षण किया