नोएडा मेट्रो ने मॉक ड्रिल कर तैयारियों का लिया जायजा, संचालन से पूर्व जांचे गए इंतजाम

282

कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच नोएडा मेट्रो ने शुक्रवार को मेट्रो ट्रेनों के संचालन से पूर्व मॉक ड्रिल कर अपनी तैयारियों का जायजा लिया। इसके लिए मेट्रो स्टेशनों पर कार्य उसी तरह किए गए जैसे कि आगे आने वाले दिनों में किए जानें हैं। इस दौरान यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही सैनिटाइजेशन के लिए भी प्रेरित किया गया। 

लंबी-लंबी लाइनों में लगकर स्टेशन पर आने वाले यात्रियों का तापमान जांचने और उनके हाथ सैनिटाइज कराने के बाद ही उन्हें स्टेशन पर परिसर में दाखिल होने दिया गया। यहां भी सभी यात्रियों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की गई। वहीं प्लैटफॉर्म पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए तैनात दिखे और ट्रेन के अंदर सवार यात्री भी मास्क लगाकर उचित दूरी पर बैठे दिखे।      

गौरतलब है कि नगर विकास मंत्रालय की ओर से अधिकारियों को नोएडा मेट्रो के संचालन के लिए तैयारी पूरी रखने के निर्देश दिए गए हैं। मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि कभी भी मेट्रो संचालन के लिए आदेश जारी हो सकते हैं, जिसके बाद तत्काल मेट्रो का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।

इन निर्देशों के बाद गुरुवार को नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) के ऑपरेशनल नियंत्रण अधिकारी राम मोहन सिंह ने मेट्रो स्टेशनों का निरीक्षण भी किया और अधिकारियों व अन्य कर्मियों के साथ मीटिंग कर उन्हें बताया कि मेट्रो के संचालन के दौरान किस तरह की सावधानी बरती जानी है। उन्होंने बताया कि मेट्रो में अब सिर्फ 50 प्रतिशत लोग ही सफर कर सकेंगे। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लोगों को मेट्रो में बैठाया जाएगा।

इसके लिए मेट्रो में स्टीकर लगा दिए गए हैं। एक मेट्रो में एक वक्त में सिर्फ 124 यात्री ही सफर कर सकेंगे। मेट्रो में सफर के लिए सभी को अनिवार्य रूप से मास्क लगाना होगा।