पटना: प्रदर्शन कर रहे दारोगा अभ्यर्थियों पर पुलिस ने जमकर भांजी लाठी

361

राजधानी पटना में बुधवार को दारोगा अभ्यर्थियों ने डाकबंगला चौराहे पर प्रदर्शन किया। दारोगा अभ्यर्थियों ने सरकार के खिलाफ नारे भी लगाए। प्रदर्शन कर रहे दारोगा अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया है। ये अभ्यर्थी दारोगा बहाली की परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं। साथ ही इन्हानें परीक्षा में धांधली का आरोप भी लगाया है।

बता दें कि दारोगा अभ्यर्थी सड़क पर उतर कर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। इससे पहले भी पटना में इनके ऊपर लाठीचार्ज किया गया था। पटना में बिहार पुलिस दारोगा भर्ती के अभ्यर्थी परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। इससे पहले भी अभ्यर्थी पटना में हंगामा कर परीक्षा को रद्द करने की मांग कर चुके हैं।

आज पटना के डाकबंगला चौराहे पर पुलिस ने एक बार फिर से अभ्यर्थियों को हटाने के लिए बल प्रयोग किया। उनके ऊपर लाठियां चटकाई। बताया जा रहा है कि कई अभ्यर्थियों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है।