पटना CM आवास के बाहर युवक ने की आत्मदाह की प्रयास

371

पटना : राजधानी पटना से अभी बड़ी खबर आ रही है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास के बाहर रविवार की दोपहर एक युवक ने खुद को आग लगा ली। जबतक आग विकराल रूप लेती सीएम हाउस के बाहर तैनात पुलिसकर्मियों ने आग पर काबू पाते हुए युवक को बचा लिया। युवक की पहचान अभिजीत शर्मा के रूप में हुई है, घटना में उसका हाथ जल गया है। पुलिस ने घायल युवक को हिरासत में ले लिया है, उसका इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है।

युवक ने आरोप लगाया है । कि पीएमसीएच में डेंगू के इलाज में कोताही बरती जा रही है । बताया जाता है कि आत्मदाह की कोशिश करने वाले युवक की मौसी का प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।