हल्द्वानी, [जेएनएन]: पत्नी की बेवफाई का दर्द एक कारोबारी सहन नहीं सका और खुद ही मौत को लगे लगा लिया। पत्नी को गैर मर्द के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख हुए विवाद के बाद से वह लापता चल रहा था। चार दिन बाद उसका शव गौलापुल के पास जंगल में क्षत-विक्षत अवस्था में मिला है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। जहर खाने से मौत की बात सामने आई है। देर शाम परिजनों ने शव की चित्रशिला घाट में अंत्येष्टि की।
काठगोदाम थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि 26 अगस्त की सुबह गौलापार निवासी परचून कारोबारी घर से बिना बताए चला गया था। शाम तक वह नहीं लौटा तो परिजनों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस व परिजन चार दिन से उसे तलाश रहे थे।
मंगलवार की सुबह गौलापुल के पास जंगल से तेज दरुगध उठने पर लोग जंगल में गए। सड़क से करीब तीन सौ मीटर दूर जंगल में लोगों को एक युवक का क्षत-विक्षत शव दिखा। लोगों की सूचना पर काठगोदाम थाना पुलिस समेत कारोबारी के परिजन पहुंचे। परिजनों के कारोबारी के शव को पहचानते ही परिवार में कोहराम मच गया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस की जांच में कारोबारी की पत्नी के किसी गैर मर्द से अवैध संबंध होने की बात सामने आई है। ये भी पता चला है कि लापता होने से एक दिन पहले ही उसने पत्नी को गैर के साथ आपत्तिजनक स्थिति में घर पर ही पकड़ लिया था। इसको लेकर 26 अगस्त की सुबह दंपती के बीच जमकर विवाद हुआ था। उसके बाद से ही कारोबारी लापता हो गया था।
मृतक कारोबारी चार भाई-बहनों में सबसे छोटा था। कारोबारी को एक बेटा और एक बेटी है। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला बेवफाई का सामने आया है, मगर अभी जांच की जा रही है। हालांकि इस मामले में मृतक के परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस का कहना है कि अगर किसी की ओर से तहरीर मिलती है तो उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।