पाकिस्तानी हिंदू लड़की की होस्टल में मिली लाश, परिवार का आरोप – सुसाइड नहीं हत्या है ये

524

पाकिस्तान: 

पाकिस्तानी हिंदू लड़की (Pakistani Hindu Girl) अपने होस्टल रूम में मृत पाई गई. पुलिस का कहना है कि उसने आत्महत्या (Suicide) की, वहीं लड़की के परिवार वालों का कहना है कि उसका खून किया गया है. नम्रता चांदनी नाम की ये लड़की मेडिकल की छात्रा थी. नम्रता पाकिस्तान के सिंध शहर के घोटकी की रहने वाली थी. ये वही जगह है जहां हाल ही में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की गई थी.

नम्रता अपने होस्टल रूम में चारपाई पर पड़ी हुई मिली. उसके गले में कपड़ा बंधा हुआ था और रूम अंदर से लॉक था. लड़की के परिवार वालों ने पुलिस और होस्टल अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो लोग इस हत्या को आत्महत्या बताकर मामले को दबाना चाहते हैं.

नम्रता के भाई विशाल के मुताबिक, ‘प्रारंभिक जांच में पता चला है कि उसकी हत्या की गई है. ये आत्महत्या नहीं है, सुसाइड के मार्क अलग होते हैं. मैंने उसके गले पर केबल के निशान देखे हैं. उसके हाथों पर भी निशान थे. लेकिन उसकी दोस्त ने नम्रता के गले को दुपट्टे से बंधे होने की बात कही.’ विशाल पेशे से खुद मेडिकल सलाहकार है.

विशाल ने आगे कहा कि मैंने उसकी दोस्त से बात करके पूछा कि क्या नम्रता को कोई दिक्कत या परेशानी थी? लेकिन उसने बताया कि नम्रता से दो दिन पहले ही उसकी बात हुई, नम्रता को कई परेशानी नहीं थी. बल्कि वो बहुत होशियार स्टूडेंट थी.

नम्रता के भाई ने कहा कि इस मामले की निषप्क्ष जांच होनी चाहिए.

बता दें, पाकिस्तान में लगभग 90 लाख हिंदू रहते हैं और सबसे ज्यादा हिंदू आबादी सिंध प्रांत में रहती है.