पानी की किल्लत के विरोध में प्रदर्शन

553

जागरण संवाददाता, जम्मू : जम्मू वेस्ट असेंबली मूवमेंट के बैनर तले लोगों ने ईरा, बिजली, जलापूर्ति विभाग के खिलाफ सोमवार को प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि पीएचई सब स्टेशन, न्यू प्लाट में पानी की कमी है। विभाग इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

प्रधान सुनील डिंपल की अध्यक्षता में हुए प्रदर्शन भाजपा-पीडीपी गठबंधन के खिलाफ नारेबाजी की गई। उन्होंने कहा कि पूरी जम्मू पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में पानी की किल्ल

स्थानीय विधायक फोटो खिंचवाने में व्यस्त हैं। उन्होंने कहा कि जवाहर नगर, प्रेम नगर, न्यू प्लाट, टाली मोड, अप्पर लक्ष्मी नगर, सरवाल, पक्का तालाब, सुभाष नगर, पटोली, तालाब तिल्लो, महेशपुरा, बख्शी नगर आदि में बिजली की किल्लत के साथ पेयजल आपूर्ति जी का जंजाल बन चुकी है। जम्मू पश्चिम में पानी की पाइपें बदलने समेत अन्य कार्यो के लिए खोदाई के बाद यह समस्या कम होने के बजाय बढ़ गई। उन्होंने न्यू प्लाट में बनाए गए ट्यूबवेल को शुरू करने की मांग की ताकि पेयजल संकट से निजात मिले। उन्होंने कहा कि ईरा के घटिया काम के कारण कई जगह लीकेज बढ़ गई है। इससे भी कई मुहल्लों में पानी नहीं पहुंच रहा। कुछ मुहल्लों में पानी का प्रेशर कम होने के कारण लोग जलापूर्ति से महरूम हैं। विभागीय अनदेखी के कारण अधिकतर मुहल्ले प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि ईरा और पीएचई ने जानबूझ कर लोगों से 3500 रुपए प्रति कनेक्शन लेने के चक्कर में यह ड्रामा रचा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप की मांग करते हुए चेताया कि लोगों को मुख्य मार्ग बंद करने को मजबूर न किया जाए।

प्रदर्शन में शाम सरूप, मंजीत आनंद, सुरेंद्र भल्ला, दिनेश जसरोटिया, राजेंद्र सिंह, विपिन, देव राज आदि शामिल थे। प्रदर्शनकारियों ने चेताया कि अगर सरकार ने जल्द कोई कार्रवाई नहीं की तो इस प्रदर्शन को आंदोलन का रूप देते हुए सरकार विरोधी रैलियां निकाली जाएंगी।

त है|