नई दिल्ली: इस्राइल पर्यटन मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि इस साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस्राइल यात्रा से वहां के पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा मिला है. उन्होंने कहा कि इस्राइल आने वाले भारतीय पर्यटकों की संख्या में 26 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. इस्राइल के पर्यटन मंत्रालय के निदेशक हसन मदाह ने बताया, ‘भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐतिहासिक दौरे ने भारतीयों में इस्राइल की यात्रा को लेकर दिलचस्पी को एक बार फिर ताजा कर दिया है.’ उन्होंने कहा, ‘पिछले सात माह में, 34 हजार से ज्यादा भारतीय इस्राइल की यात्रा कर चुके हैं. यह वृद्धि 36 प्रतिशत की है.’ मदाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा से ‘सकारात्मक संदेश’ गया है.
उन्होंने कहा, ‘सबसे पहले तो एक दूसरे के साथ कारोबार करने में निहित भलाई को लेकर जागरूकता आई है. दूसरा कारोबारी यात्रियों की संख्या स्वत: ही बढ़ेगी. समग्र तौर पर देखें तो सकारात्मक माहौल से हमारे पर्यटन क्षेत्र को आगे बढ़ने में मदद मिल रही है.’ मदाह ने कहा कि नयी दिल्ली से इस्राइल तक की सीधी उड़ान से पर्यटन क्षेत्र को तेज गति से विकसित होने में मदद मिलेगी.
उन्होंने कहा, ‘यदि सीधी उड़ान हो जाती है तो भारत और इस्राइल के बीच पर्यटकों का आवागमन बढ़ सकता है’. जब उनसे पूछा गया कि क्या इस्राइल भारत के यहूदी समुदाय को कोई विशेष पैकेज या रियायत देगा, तो मदाह ने कहा, ‘जहां तक पर्यटन की बात है तो भारत में यहूदी समुदाय की संख्या बहुत कम है. हमारा फोकस यहूदी समुदाय पर नहीं है.’ उन्होंने कहा, ‘अमेरिका में यहूदी समुदाय बहुत बड़ा है. वहां हमारा ध्यान यहूदी समुदाय पर है.’ उन्होंने कहा, ‘भारत में हमारा ध्यान तीर्थयात्रा पर्यटन, गुणवत्ता पूर्ण पर्यटन, आराम, समारोहों, सम्मेलनों, लाभकारी पर्यटन आदि पर केंद्रित है.’ मदाह ने कहा कि वर्ष 2015 में करीब 39,529 भारतीय पर्यटक इस्राइल की यात्रा पर गए. यह संख्या वर्ष 2016 में बढ़कर 44,672 हो गई. उन्होंने कहा, ‘जुलाई 2017 तक 34,300 भारतीयों ने इस्राइल की यात्रा कर ली थी. आप इस इजाफे को देख सकते हैं.’