पुलिस ने करीब पौने दो करोड़ मूल्‍य का गांजा पकड़ा, यूं हो रही थी तस्‍करी

1340

आरा । बिहार के आरा जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में 1करोड़ 75 लाख 50 हजार रुपये अनुमानित मूल्य का गांजा पकड़ा गया।

गांजे की तस्करी होने की मिली गुप्त सुचना के आधार पर जगदीशपुर पुलिस द्वारा जगदीशपुर थानान्तर्गत घाघा बाजार के पास घेराबंदी की गयी थी। रात्रि करीब 12 बजे एक संदिग्ध ट्रेक्टर का पीछा कर के रोका गया जिसकी तलाशी लेने के क्रम में बोरे में लदा करीब 575 kg गांजा बरामद किया गया। बरामद गांजे का अनुमानित मूल्य करीब 17550000 ( एक करोड़ पचहत्तर लाख पचास हज़ार ) है।

हालांकि, रात्रि के अँधेरे के कारण ट्रेक्टर ड्राईवर भागने में कामयाब रहाल ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है और ड्राईवर एवं इस कारोबार में संलिप्त अन्य व्यक्तियों की पहचान कर उनकी गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।