पूरे बिहार में चुनाव लड़ने का एमआईएम का एलान

442

पटना :एमआईएम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख़्तरुल ईमान ने पटना में आयोजित प्रेस कांफेरेंस में कहा कि असम में एनआरसी फ़ेल हो गया इसलिए अब इसका कोई औचित्य नहीं रह गयी है.
असम में घुसपैठिए का भाजपा ने जितना हंगामा खड़ा किया था,उसमें वह ख़ुद फंस गयी है

अख़्तरुल ईमान ने जमिआत उल्मा ए हिन्द द्वारा पूरे मुल्क में एनआरसी के प्रस्ताव को ऑल इंडिया मजलिस इतेहादुल मुस्लेमीन  ने ख़ारिज कर दिया है.

प्रदेश में एक नए राजनैतिक समीकरण की ज़रूरत.कल से एमआईएम का बिहार में निकलेगा कारवाँ.मुज़फ़्फ़रपुर,मोतिहारी,बेतिया,गोपालगंज,मधुबनी,दरभंगा,सीतामढ़ी,बेगूसराय के विधान सभा क्षेत्रों पर नज़र.गठबंधन की राजनीति को बताया बिहार की ज़रूरत.

एमआईएम के युवा अध्यक्ष मोहमद आदिल हसन ने कहा  मजलिस सब को साथ लेकर चलती है 2020 मे होने वाले विधान सभा चुनाव मे मजलिस की भुमिका विशेष होगी ये पूछने पर कितने सीट पर चुनाव लड़ेगी आदिल ने कहा के आने वाले समय मे तय होगा । हमारे पास बहुत सारे दलों सेे गठबंधन लिये लोग आरहे हैं इस पर विचार चल रहा

मजलिस कल से पूरे बिहार मे अपना राजनीतिक दौरा शुरु कर दिया है