पूर्व विधायक के नेतृत्व में बिस्फी राजद द्वारा दूसरे दिन भी किया गया कोविड केयर कैंप का आयोजन।

444

पूर्व विधायक डॉ फैयाज अहमद के द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव के निर्देश पर बिस्फी विधानसभा मैं आज दूसरे दिन रहिका,जफरा, खंगरैठा, गढ़िया मैं राजद कोविड केयर केम्प का संचालन कर कोविड मरीज एवं अन्य आम जनता के बीच मुफ्त में चिकित्सीय परामर्श के बाद दवा सेनेटराईजर एवं मास्क का वितरण किया गया वितरण करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि सरकार करोना काल में पूरी तरह से विफल साबित हुई है। जांच व टीकाकरण की समुचित व्यवस्था जहां नहीं की गई है। वही पॉजिटिव मरीजों के इलाज की कोई व्यवस्था नहीं है। राजद हमेशा से जनता की सेवा किया है और इस विकट परिस्थिति करोना काल में भी करते रहेगा। जिसमे राजद के जिला प्रवक्ता इन्द्रजीत राय, रहिका प्रखंड अध्यक्ष मनोज चौधरी, बिस्फी प्रखंड अध्यक्ष जयजय राम यादव ,मधु राय विशुनदेव यादव,रामसहाय यादव,मुन्ना साह,रूदल यादव, संजीव कुमार यादव, सहित अन्य दर्जनो कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।