आज दिनांक 11 जून 2021, दिन के 10:00 बजे से पंसारी पेट्रोल पंप,पानी टंकी, लालबाग पर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के दरभंगा प्रमंडल अध्यक्ष सह दरभंगा जिला कांग्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष डॉ जमाल हसन के नेतृत्व में पेट्रोल डीजल के मूल्य में अप्रत्याशित वृद्धि को लेकर प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन किया गया। विरोध प्रदर्शन में प्रदर्शनकारियों ने ठेला पर मोटरसाइकिल लादकर मोदी सरकार के खिलाफ मोदी सरकार मुर्दाबाद, मोदी सरकार लुटेरी सरकार, मोदी सरकार डीजल पेट्रोल का दाम कम करो सहित कई नारे लगाए।विरोध प्रदर्शन को नेतृत्व कर रहे जिला अध्यक्ष डॉ जमाल हसन ने कहा कि मोदी सरकार देश को लूट रही है, आम आदमी का खून को निचोड़ रही है, जहां अभी कोरोना महामारी में लोगों की आर्थिक स्थिति चरमराई हुई है वहां सरकार खाने के सामान के अलावा डीजल,पेट्रोल की दाम दिन रात बढ़ोतरी कर रही है, प्रधानमंत्री ने देश की जनता से कहा था आपदा को अवसर में बदलो और शायद मोदी जी ही इस कोरोना महामारी के आपदा को अवसर में बदल दिया है। डॉ जमाल हसन ने कहा कि अगर सरकार डीजल पेट्रोल के दाम को कम नहीं करेगी तो आज पेट्रोल पंप पर प्रदर्शन किया गया है कल दिल्ली के संसद के बाहर, प्रधानमंत्री के आवास के बाहर हम लोग प्रदर्शन करेंगे। पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ कमरुल हसन ने कहा कि इस कमरतोड़ महंगाई में देश की हालत और जनता की हालत खस्ताहाल हो गई है, यह सरकार बड़े-बड़े सपने दिखाकर सत्ता में आई थी और आज जनता को लूट कर अंबानी अडानी को कमाने में लगी है, कोरोना महामारी में यह सरकार पूरी तरह से निकम्मी साबित हुई और आज देश की हालत खस्ताहाल करने में पूरी तरह सफल हुई है। प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन करने वालों में जिला उपाध्यक्ष संजीत पासवान, एम एच खान, जिला महासचिव फैसल इमाम, नज़र फरीदी, सत्येंद्र ठाकुर, नगर उपाध्यक्ष रियाज कुरेशी, जिला सचिव मोहम्मद नूर, सेवादल वार्ड 1 अध्यक्ष मोहम्मद आबिद, जिला कोषाध्यक्ष कमाल हसन,जिला मीडिया प्रभारी अश्विनी कुमार,जिला सोशल मीडिया प्रभारी नाजिम हैदर, बिहार प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव एहसान सिद्दीकी, नगर अध्यक्ष खुसरूल हसन, मंजर आलम, सौदागर, अमित कुमार, मनोज यादव, सहित कई लोग मौजूद थे।
अश्विनी कुमार
जिला मीडिया प्रभारी
दरभंगा जिला कांग्रेस सेवादल