श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के चलने के बावजूद बहुत से मजदूर अब भी पैदल ही दूसरे राज्यों की ओर जा रहे हैं और कई जगह वे हादसों का शिकार भी हो रहे हैं। मंगलवार सुबह अंबाला जिले में हाईवे पर एक मजदूर को टोयटा इनोवा गाड़ी ने कुचल डाला, जिससे उसकी मौत हो गई, हादसे में उसका साथी घायल हो गया। ये दोनों बिहार के हैं और पैदल ही घर जाने के लिए चल पड़े थे।
पुलिस ने कहा कि दुर्घटना अंबाला-साहा नेशनल हाइवे 444A पर अंबाला जिले के खुदा खुर्द गांव के पास हुई। यह हाईवे अंबाला को यमुनागर और उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से जोड़ता है।
महेश नगर पुलिस स्टेशन इंचार्ज ने बताया कि दो युवा कामगार अंबाला के नांगल करधान इलाके में एक फैक्ट्री में काम करते थे। लॉकडाउन की वजह से इनका कामकाज बंद था। ऐसे में य अपने गांव जाने के लिए निकले थे।
इनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे का पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (पीजीआईएमईआर) चंडीगढ़ में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के बाद टोयटा इनोवा का ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश में 24 मार्च से लॉकडाउन लागू है। शहरों में कामकाज बंद होने की वजह से प्रवासी श्रमिक अपने गांवों की ओर जाना चाहते हैं। कई शहरों से श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। हालांकि, अभी भी बहुत से लोग पैदल और साइकल से ही रास्ता नाप रहे हैं।