पैरा स्विमिंग वर्ल्ड सीरीज के लिए बिस्फी प्रखंड के शम्स आलम का चैन

595

पैरा स्विमिंग वर्ल्ड सीरीज के लिए बिस्फी के शम्स आलम का चैन

मधुबनी : इंग्लैंड के शेफील्ड में 13 से 19 मार्च तक आयोजित होने वाले पैरा स्विमिंग वर्ल्ड सीरीज चैंपियनशिप के लिए भारतीय पैरा स्विमिंग टीम में मधुबनी जिला अंतर्गत बिस्फी प्रखंड के रथोस के पैरा तेराक शम्स आलम, पिता – मो नसिर का चैन होने पर गाँव और क्षेत्र में ख़ुशी कि लहर है|

चयन सम्बन्धी जानकारी साई भारतीय प्राधिकरण के पैरास्विमिंग के मुख्य प्रशिक्षक वी के डाबस ने शम्स आलम शैख़ को दी है|आपको बतातें चले कि अंतरराष्ट्रीय पैरा तेराक शम्स आलम ने नवंबर 2022 में आयोजित राष्ट्रीय पैरा तैराकी चैंपियनशिप में 2 स्वर्ण और एक काँस्य पदक अपने नाम कर चुके हैं, वहीँ 2021 में नेशनल बेस्ट स्पोर्ट्स पर्सन से भी सम्मानित किए जा चुके हैं, साथ ही जून 2022 में पुर्तगाल में आयोजित विश पैरा स्विमिंग में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था, इस्से पहले का रिकॉर्ड भी उनके नाम ही था,