प्रारम्भिक शिक्षक संघ का धरना जारी , मनोज कुमार यादव ने ब्यान जारी कर जिला अधिकारी से की मांग ।

566

मधुबनी/माकपा जिला मंत्री मनोज कुमार यादव ने प्रेस व्यान जारी कर कहा कि एकतरफ दिनांक 5 अप्रैल 2022 से मधुबनी जिला समाहरणालय पर परिवर्तनकारी प्रारम्भिक शिक्षक संघ अपनी चार सुत्री मांग को लेकर तीन शिक्षक आज पाँचवे दिन आमरण अनशन पर है तो दुसरी तरफ जिला प्रशासन मानवता को ताक पर रखकर अनशन कारी शिक्षक से वार्ता करने के लिए तैयार नही है
उन्होंने कहा हम जिला पदाधिकारी मे मांग करते है कि आन्दोलन कारी शिक्षक से सामानजनक वार्ता कर चार सुत्री मांग पर अपने स्तर से कार्रवाई किया जाए आन्दोलन को समाप्त कराया जाए।