प्रित परिवार को बिस्फी प्रमुख शीला देवी का आश्वाशन। पिछले दिनों बिजली का तार गिरने से नाहस पश्चिमी निवासी की हुई थी मृत्यु।

532

मधुबनी/विस्फी: दिनांक 16/7/2021 को ग्राम नाहस पश्चिम के रामबाबू शर्मा पिता फकीर शर्मा उम्र 35 का बिजली के तार गिरने से दुर्घटना के कारण मृत्यु हो गया। मृतक को नाबालिग तीन लड़का एवं एक लड़की है, जो पहली कतार मे बैठा है। विस्फी प्रखंड प्रमुख शीला देवी ने इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए दुरभाष पर पिड़ित परिवार को सरकारी सहायता के रूप मे विधवा पेंशन, पारिवारिक लाभ एवं बिजली विभाग से चार लाख रूपया छति पुर्ति के रूप मे दिलाने का भरोसा दिलाइ वही अपनी वेतन भत्ता से नगद 2100 सौ रूपया दी मौके पर पुर्व पंचायत समिति सदस्य श्री गिरीश यादव, माकपा के मनोज कुमार यादव ने पिड़ित परिवार से मिले