फाइनेंशियल मार्केट को बजट में पारदर्शिता बढ़ने की उम्मीद: रिपोर्ट

342

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को देश का आम बजट पेश करेंगी. फाइनेंशियल मार्केट को उम्मीद है कि बजट में होने वाले एलान में ज्यादा पारदर्शिता देखने को मिलेगी. ये बातें सिंगापुर के बैंकिंग समूह डीबीएस की रिपोर्ट में कही गई हैं.

डीबीएस की रिपोर्ट गुरुवार को आई है. ‘इंडिया बजट प्रीव्यू: लूजनिंग द पर्स’ नाम से जारी इस रिपोर्ट में कहा गया है, “राजकोषीय घाटे में कटौती से कर्ज को लेकर निकट भविष्य में नकारात्मक धारणा बनेगी. ऐसे में संतुलित योजना की जरूरत होगी.”