फिरोजाबाद में कोरोना वायरस से हुई पहली मौत

281

सुहागनगरी में कोरोना के संक्रमण से जूझ रहे एक मुस्लिम बुजुर्ग की मौत हो गई है। इस सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। आननफानन में दफनाने की तैयारी की जा रही है।
मामला फिरोजाबाद के थाना रसूलपुर के मोहल्ला शीशग्रान से जुड़ा है। यहां के निवासी मौलाना इश्तियाक अली, उनकी पत्नी और बेटा कोरोना से संक्रमित पाए गए। उनको कोरोना की जांच के बाद क्वारंटीन किया गया। इसके बाद एक प्राइवेट हॉस्पिटल में बने कोरोना वार्ड में आईसोलेट किया गया था।
रविवार की सुबह प्रशासन को जानकारी हुई कि इश्तियाक की मौत हो गई है। इस सूचना पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर दौड़े। इसके बाद उन्होंने शव को दफनाने की तैयारी कराई ताकि संक्रमण नहीं फैल सके। इस बारे में डीएम चंद्रविजय सिंह का कहना है कि कोरोना से पहली मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग आगे की जांच में जुटा है। सीएमओ डा.एसके दीक्षित ने बताया कि कोरोना से पहली मौत हो गई है। अब संक्रमण को रोकने के लिए पूरी सतर्कता के साथ शव को दफनाया जाएगा।