बंद चिमनी से 30 कार्टून अवैध विदेशी शराब बरामद, एक कारोबारी गिरफ्तार

665

समस्तीपुर/ताजपुर : स्थानीय थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को चकसिन्दर गांव स्थित एक बंद चिमनी पर छापामारी कर 30 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया. साथ ही एक कारोबारी गांव के ही ब्रजेश कुमार को भी एक पिकअप भान के साथ गिरफ्तार किया गया.

बरामद शराब में 750 एम एल का रॉयल स्टैग 28 कार्टून तथा रॉयल चैलेंज का 750 एम एल 2 कार्टून कुल 360 बोतल 270 लीटर शराब बरामद किया गया. थानाध्यझ मनोज कुमार ने बताया कि कई अन्य लोग भी इस अवैध कारोबार में शामिल है.

पूछताछ में दो और कारोबारी का नाम बताया गया है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए थाने की पुलिस की छापेमारी जारी है.