बड़ी मशक्‍कत के बाद शाहरुख खान की फिल्‍म को मिला ‘जब हैरी मेट सेजल’ नाम, नाम से ही हुए ‘बदनाम’…

697

नई दिल्‍ली: इम्तियाज अली की शाहरुख खान और अनुष्‍का शर्मा स्‍टारर फिल्‍म ‘जब हैरी मेट सेजल’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है और शुक्रवार को आखिरकार फिल्‍म की रिलीज डेट और फिल्‍म का टाइटल, दोनों एक साथ सामने आए हैं. लेकिन जैसे ही इस फिल्‍म का नाम इंटरनेट पर आया लोगों ने इस नाम की तुलना 1989 की हॉलीवुड फिल्‍म ‘वेन हैरी मेट सैली’ से करनी शुरू कर दी. यह फिल्‍म हॉलीवुड की प्रसिद्ध रोमांटिक कॉमेडी फिल्‍म थी. ऐसे में कई लोगों ने सोशल मीडिया पर यह भी शक जताया कि कहीं यह फिल्‍म इसी हॉलीवुड फिल्‍म की नकल तो नहीं. ऐसे में शाहरुख खान ने फिल्‍म के नाम के चलते शुरू हुई इन अटकलों को साफ करते हुए कहा है कि उनकी यह फिल्‍म हॉलीवुड फिल्‍म की नकल नहीं है.

न्‍यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए शाहरुख ने कहा, ‘नहीं, बिलकुल भी नहीं. इन दोनों फिल्‍मों में आपस में कोई समानता नहीं है, सिवाए इसके कि हम चाहते हैं कि हमारी फिल्‍म भी इस फिल्‍म की तरह ही क्‍लासिक रोमांटिक फिल्‍म साबित हो.’ इम्तियाज अली की इस फिल्‍म को शाहरुख खान का प्रोडक्‍शन हाउस रेड चिलीज इंटरटेनमेंट ही प्रोड्यूज कर रहा है. आईएएनएस के अनुसार शाहरुख ने कहा, ‘ ‘वेन हैरी मेट सैली’ दुनिया के सिनेमा के इतिहास में प्रसिद्ध रोमांटिक फिल्‍म है. रणबीर (वह इस फिल्‍म में अनुष्‍का के मंगेतर का किरदार निभा रहे हैं), मैं, हम सब ने सोचा कि ‘वेन हैरी मेट सैली’ हम सब की पसंदीदा फिल्‍म है और यह भी एक लव स्‍टोरी है. लेकिन इन दोनों कहानियों में कोई समानता नहीं है. यह पूरी तरह से एक नई कहानी है जिसे इम्‍त‍ियाज अली ने लिखा है.’

jab harry met sejal

शाहरुख से जब पूछा गया कि क्‍या इस फिल्‍म के नाम की हॉलीवुड से समानता इसलिए रखी गई ताकि लोगों का ध्‍यान खींचा जा सके? इसपर शाहरुख ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मैं खुद लोगों का ध्‍यान खींचने के लिए काफी हूं. मैं उम्‍मीद करता हूं कि लोग सिनेमाघरों में इम्‍तियाज, अनुष्‍का और मुझे देखने आएंगे. रही बात ‘वेन हैरी मेट सैली’ की तो यह अब एक टाइटल नहीं बल्कि एक विश्‍लेषण बन चुका है.’

इस फिल्‍म में अनुष्‍का और शाहरुख खान की जोड़ी तीसरी बार साथ नजर आएगी. इससे पहले यह दोनों फिल्‍म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ और ‘जब तक है जान’ में भी नजर आ चुके हैं. ‘जब हैरी मेट सेजल’ इसी साल 4 अगस्‍त को रिलीज होगी. बता दें कि पहले यह फिल्‍म 11 अगस्‍त को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसकी रिलीज डेट को प्रीपोंड कर दिया गया है. इस बदलाव ने शाहरुख खान की फिल्‍म ‘जब हैरी मेट सेजल’ की अक्षय कुमार की फिल्‍म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ से बॉक्‍स ऑफिस भिड़ंत टाल दी है.