बरौनी एनटीपीसी नए यूनिट लगाने पर कर रही विचार

543

बरौनी एनटीपीसी आने वाले दिनों में 110 मेगावाट क्षमता वाली छठी व सातवीं यूनिट को हटाकर इसके जगह पर 660 या 800 मेगावाट क्षमता वाली नई यूनिट लगाएगी। इस संबंध में एनटीपीसी के अधिकारियों का कहना है कि पहले एक-दो वर्ष तक छठी व सातवीं यूनिट को चलाकर देखा जाएगा, उसका क्या रिस्पॉन्स मिलता है, इसके बाद ही कुछ निर्णय लिया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि 110 मेगावाट क्षमता वाली दो यूनिट छठी व सातवीं को चलाना घाटे का सौदा ही होगा। बताया गया कि जितने जगह व खर्च में पुराने दो यूनिट से डेढ़ से पौने दो सौ मेगावाट बिजली उत्पादन होगी, उतना ही जगह व खर्च में अधिक मेगावाट क्षमता वाली यूनिट लगा देने से तीन से चार गुणा अधिक बिजली उत्पादन होने लगेगी। हलांकि इस संबंध में एनटीपीसी प्रबंधन का कहना है कि फिलहाल नई यूनिट लगाने जैसी कोई आधिकारिक सूचना नहीं है।