बर्निंग ट्रेन बनने से बाल-बाल बची वैशाली एक्सप्रेस, जानिए

696

समस्तीपुर [जेएनएन]। बिहार के बरौनी – समस्तीपुर रेलखंड पर गुरुवार को वैशाली एक्‍सप्रेस बर्निंग ट्रेन बनने से बाल-बाल बची। चक्के से चिंगारी के साथ धुआं निकलते देख यात्रियों में अफरातफरी मच गई। ट्रेन को उजियारपुर स्टेशन पर 10 मिनट तक रोका गया। ब्रेक में आई खराबी को दूर कर रवाना किया गया।

बताया गया कि गुरुवार सुबह 10.02 बजे दलसिंहसराय स्टेशन से ट्रेन के खुलते ही एस -9 बोगी के ब्रेक में खराबी आ गई। फिर भी समस्तीपुर तक ले जाने का प्रयास किया गया। इस बीच उजियारपुर स्टेशन के आउटर के पास एस-9 बोगी के चक्का के पास से चिंगारी के साथ धुआं निकलने लगा। चालक ने कंट्रोल और स्टेशन मास्टर को सूचना दी। इसके बाद ट्रेन रोकी गई। गड़बड़ी दूर करने के बाद आगे बढ़ी।

गौरतलब है कि गत 13 अगस्त को भी वैशाली एक्सप्रेस की एस-9 बोगी में ब्रेक बाइंङ्क्षडग की वजह से अगलगी की घटना हुई थी। इसके बाद ट्रेन को समस्तीपुर स्टेशन पर करीब 30 मिनट तक रोक कर खराबी दूर की गई थी।