बाढ़ पीड़ितों ने कॉलर पकड़ बंदरा सीओ को घसीटा, जमकर पिटाई

525

मुजफ्फरपुर। बंदरा के बाढ़ प्रभावित पटसारा पंचायत के लोगों ने सोमवार को प्रखंड मुख्यालय पर धावा बोल जमकर तोड़फोड़ के बाद सीओ राजीव रंजन की पिटाई कर दी। वे बाढ़ पीड़ितों को मिलने वाली सरकारी सहायता नहीं मिलने से नाराज थे। भीड़ में पंचायत के लोगों के साथ कई अन्य पंचायतों के भी प्रतिनिधि थे।

बताया जा रहा कि लोग प्रखंड कार्यालय पहुंच कक्षों में अधिकारियों को खोज रहे थे। इस क्रम में वे गार्ड कक्ष में नजारत के पास पहुंचे, जहा अंचल अधिकारी मौजूद थे। बाढ़ सहायता की बात पर उनसे उलझ गए। कहा-सुनी के बाद धक्का-मुक्की होने लगी। भीड़ को उग्र होते देख सीओ अपने आवासीय कक्ष में निकल भागे। लेकिन, भीड़ वहा भी पहुंच गई। लोगों ने दो-चार थप्पड़ लगाए। इसके बाद कॉलर पकड़कर बाहर ले आए और मारपीट की गई।

हालांकि, घटना के बाद परिसर में मौजूद कुछ लोगों ने बीच-बचाव की। लगातार कोशिश और समझाने के बाद सीओ को छुड़ाया जा सका। घटना के बाद सीओ ने घटना की सूचना पियर थाना, हत्था ओपी, एसडीओ व डीएम समेत तमाम वरीय अधिकारियों को दी। अंचल गार्डो ने परिसर में जमा भीड़ को किसी तरह बाहर निकाला। बाद में पियर थाना व हत्था ओपी की पुलिस प्रखंड मुख्यालय पहुंची।

घसीटते हुए बाहर लाया और मारा-पीटा

सीओ राजीव रंजन ने बताया कि पटसारा पंचायत के प्रतिनिधियों के उकसाने पर पूर्व प्रायोजित तरीके से सैकड़ों लोग प्रखंड परिसर पहुंचे थे। पहले अंचल गार्ड कक्ष में उनके साथ तनावपूर्ण माहौल बनाने के बाद मारपीट की गई। जब वे परिसर में ही स्थित नए भवन के आवास में आकर बैठे तो लोग यहा भी पीछा कर पहुंच गए। तोड़फोड़ करते हुए अंदर प्रवेश कर गए और घसीटते हुए बाहर ले गए। उन्हें मारा-पीटा गया। लोगों के हाथों में लाठी-डंडे भी थे। इस दौरान लोगों ने उनका मनी बैग, सोने की अंगूठी आदि छीन लिए। कई महत्वपूर्ण कागजात व फाइन नष्ट कर दिए।

लोगों का आरोप-पहले सीओ ने तानी बंदूक

इधर, भीड़ में शामिल लोगों का कहना था कि वे लोग पटसारा पंचायत को पूर्ण रूप से बाढ़ प्रभावित पंचायत घोषित करने, पंचायत में सरकारी नाव देने व प्रभावित लोगों को सरकारी मुआवजा और सहायता राशि देने की माग कर रहे थे। इस पर सीओ ने आनाकानी की। विरोध जताने पर उन्होंने एफआइआर करने की चेतावनी दी। भीड़ ने एक बार फिर विरोध जताया तो उन्होंने सुरक्षा गार्ड की बंदूक लेकर लोगों पर तानते हुए फायरिंग की धमकी दी। इसके बाद लोग नाराज हो गए।

जबरन लोग प्रखंड मुख्यालय ले आए

पंचायत के मुखिया रामराजी पंडित ने बताया कि पंचायत के लोग उन्हें जबरन प्रखंड मुख्यालय ले आए और यहा हंगामा करने लगे। उपमुखिया के पति लक्ष्मी राम ने बताया कि सीओ द्वारा धमकाने के बाद नाराज लोगों ने सीओ को गेट के अंदर से खींचा। पंचायत समिति सदस्य के पति नथुनी ठाकुर ने बताया कि प्रभावित इलाकों की भीड़ द्वारा वहा के मुखिया व समिति सदस्य को जबरन दबाव बनाकर प्रखंड मुख्यालय लाया गया।