बिजली ने एक घर के पांच लोगों को लिया चपेट में, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

886
समस्तीपुर/रोसड़ा: रोसड़ा थाना क्षेत्र के चक्की ढाब गांव मे गुरुवार को घर में बिजली प्रवाहित हो जाने से एक परिवार के चार महिला व एक बच्चा को काफी देर तक करंट का झटका लगा जिससे सभी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी में दो की स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने उसे सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया. बिजली से एक गाय की भी मौत हो गई.  गुस्साये लोगों ने पांच घंटे तक एसएच -55 सड़क जामकर यातायात बाधित कर दिया. वहीं सैकड़ों ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की.
जाम स्थल पर बिजली विभाग के जेई मुकेश कुमार ने पहुंचकर लोगों को आश्वासन दिया जिसके बाद लोगों ने सड़क जाम हटाया. घटना की वजह तार का जर्जर होना बताया गया है. मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित परिवार के घर से सटा बिजली का पोल है जिससे होकर 1100 वोल्ट विद्युत प्रवाहित होती है. उसी में आज अचानक शॉट लग गया था. उससे चिंगारी निकलते-निकलते तार टूटकर घर पर ही गिर गया.
इस वजह से पूरे घर में बिजली का करेंट प्रवाहित होने लगा. घर के अन्दर रह रहे लोग इस करेंट में छटपट करने लगे. शोरगुल पर आस-पास के लोग आये और सभी को घर में से निकाला. इस घटना में काजल देवी, अर्चना देवी, खुशबू देवी, कंचन देवी एवं दो वर्षीय बच्चा सुमित कुमार जख्मी हो गये.
लोगों ने आनन-फानन में सभी को स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया जिसमें काजल देवी एवं अर्चना देवी की स्थिति गंभीर पाकर चिकित्सक ने सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया.
वही इस घटना में एक गर्भवती गाय की भी मौत हो गयी. विद्युत विभाग से क्षुब्ध ग्रामीणों ने इस घटना को लेकर गांव के सामने पंचवटी चौक पर मुख्य सड़क एसएच -55 रोसड़ा-बेगूसराय पथ बांस-बल्ला लगाकर जाम कर दिया.
सूचना पर पहुंची पुलिस की भी इन लोगों ने बात नहीं मानी. अंततः विद्युत विभाग के जेई मुकेश कुमार ने जामस्थल पर पहुंचकर जर्जर तार को बदलने व मुआवजा देने की बात स्वीकारी, तब जाकर लगभग चार घंटे के बाद सड़क जाम हटा.