बिस्फी के रथौस पंचायत में कोरोना ने दिया दस्तक। हो जाएं सावधान

594

मधुबनी जिला के बिस्फी ब्लॉक के अन्तर्गत रथौस पंचायत के सीबौल उच्य विद्यालय में कोरोना जांच केंद्र का आयोजन किया गया, कोरोना जांच करवाने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ी, जिसमे पंचायत के मुखिया श्री रिंकू परवेज और बदलता हिंदुस्तान के पत्रकार तौहीद अली ने भी अपना कोरोना जांच करवाया, मुखिया श्री रिंकू परवेज़ ने पंचायत के लोगों से यह निवेदन भी किया के पंचायत के सभी लोग अपना कोरोना जांच करवाएं, ताकि सभी लोग अपने साथ साथ अपने परिवार गांव और पंचायत को सुरक्षित रख सके, दोपहर 2 बजे तक हुई जांच में, जांच केंद्र पर एक कोरोना संक्रमित पाए गए जोके उच्य विद्यालय के शिक्षक हैं, और उन्हें होम आइसोलेट करने और उपयुक्त दवा का इंतजाम ब्लॉक स्वस्थ विभाग के देख रेख में किया जाएगा।