बिस्फी पीएचसी में सांसद एंव विधायक ने किया औचक निरक्षण। प्रभारी को लगाया जमकर फटकार।

1091

मधुबनी (बिस्फी)

बिस्फी प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिस्फी में सोमवार को करीब 2:00 बजे मधुबनी सांसद अशोक यादव एवं स्थानीय विधायक हरि भूषण ठाकुर बचोल ने बिस्फी पीएचसी में औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पीएससी के बद से बदतर स्थिति को देख चिंता जताया। पीएससी में आम जन को हो रही समस्याओ तथा प्रभारी के रवैया पर लोगो से गहन जानकारिया लिया आक्रोश लोगो ने पीएचसी प्रभारी के मनमानी पर जम कर शिकायत किया। वही निरीक्षण के दौरान भी पीएचसी चिकित्सा प्रभारी मेराज अकरम लापता पाया गया जिसके बाद सांसद डॉ अशोक यादव ने अभिलंब सिविल सर्जन को फोन लगा जम कर पूछताछ एवं चिकित्सा प्रभारी पर कार्रवाई करने की निर्देश दिए। निरीक्षण करीब एक घंटा तक चला उसके बाद पीएचसी प्रभारी मौके पर पहुंचे जहां सांसद डॉ अशोक यादव एवं स्थानीय विधायक हरि भूषण ठाकुर बचोल ने जमकर डांट फटकार लगाते हुए आदत में सुधार लाने की बात बताया तथा आगे से शिकायत मिलने पर पीएचसी में ताला लगा देने की बात बताया गया एवं प्रभारी द्वारा लोगो के समस्याओं को लेकर दूरभाष पर बात नही करने एवं समय पर अस्पताल नहीं आने पर भी डांट फटकार किया गया तथा छ्छुवा गांव निवासी मो0 चाँद पर डॉक्टर द्वारा किये गए प्राथमिकी दर्ज एवं जेल भेज देने के बात पर स्थानीय विधायक एवं सांसद आग बबूला हो गए था प्रभारी से उन्होंने कहा कि आप नौकल हैं मालिक नहीं और मालिक को कोई समस्या नही होने चाहिए और आगे के लिए नसीहत दी गई। इस दौरान बिस्फी मण्डल अध्यक्ष राम सकल यादव, उपाध्यक्ष मुकेश पासवान, निलाम्बर यादव, मनोज यादव, राज किशोर बुलेट, शंखर यादव, हरिवंश यादव सहित लोग मौजूद थे।