बिस्फी प्रखंड प्रमुख ने 2 योजनाओं का किया शिलान्यास।

425

मधुबनी/विस्फी दिनाक 18-8-2021 को विस्फी प्रखंड प्रमुख सह पंचायत समिति परामर्शी समिति अध्यक्ष माननीया श्रीमती शीला देवी ने 15वीं वित्त के टाइड/अनटाइड मद से 2 योजनाओं का शिलान्यास किया गया।

1. ग्राम चहुटा मे दिवाकर चौधरी के घर से रामसोगारथ चौधरी के घर तक 4,00,000 के राशि से सड़क निर्माण।
2. ग्राम कचहरी नरसाम मे 5,36,100 के राशि से सामुहिक शौचालय का निर्माण।
मौके पर नरसाम मे तीसी नरसाम उतरी के #मुखिया माननीय आरती देवी, छोटे पजियार, फुलबाबू, ललित शर्मा, रामबहादुर पासवान, सुमित्रा देवी, राधेकृष्णा यादव, राकेश कुमार एवं अन्य चहुटा मे माननीय मुखिया विरेन्द्र प्रसाद, पंचायत समिति यसोदा देवी, पुर्व पैक्स अध्यक्ष कृष्ण चन्द्र चौधरी, दिलीप चौधरी, विजय यादव, सुधीर यादव, पवन महतो एवं अन्य