बिस्फी प्रखंड में प्रशासन सख्त, लॉक डाउन का उलंघन करने वालों की अब खैर नहीं।

730

संवाददाता/तौहीद अली की रिपोर्ट: बिहार में लॉकडाउन के दिशानिर्देश के अनुरूप, मधुबनी जिला के बिस्फी प्रखंड में लॉकडाउन के नियम का पालन करवाने हेतु प्रशासन काफी सख्त नजर आ रही है, नियम का उलंघन करने वाले दुकानदार की दुकानें होंगी सील, तथा अनावश्यक रूप से सड़कों पर घूमने वालों को परेंगे पुलिस के डंडे। बिहार में 15 मई तक लॉकडाउन है, और नियम का सख्ती से पालन करवाने हेतु बीडीओ अहमरअब्दाली बिस्फी थाना अध्यक्ष संजय कुमार दलबल के साथ प्रखंड के सदुल्लाहपुर, पोखरौनी, चहुँटा बाजार, दुधैल, रघौली व बलहा चौक पर, सख्ती बरतते हुए लोगों को जागरूक किया गया, तथा अनावश्यक रूप से सड़क पर घूमने वालों को फटकार भी लगाई गई, प्रशासन के द्वारा लगातार माइकिंग कर क्षेत्र के लोगों को लॉक डाउन का पालन करने के लिए अनुरोध भी किया जा रहा है, प्रखंड में लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमण काफी चिंताजनक है।

बीडीओ अहमर अब्दाली ने आम जन से अपील करते हुए कहा कि लॉकडोन का पालन करें, अनावश्यक रूप से बाहर न निकले, लॉकडाउन का पालन करें, घरों में रहे ताकी हम जल्द से जल्द इस कोरोना महामारी को प्रदेश सहित देश से खत्म कर सके, और इसमें जनता का सहयोग जरूरी है।