बिस्फी प्रमुख शीला देवी ने 15 लाख से अधिक राशि की लागत से पीसीसी सड़क का किया शिलान्यास।

1091

बिस्फी प्रखंड के कठैला गांव में बिस्फी प्रखंड प्रमुख शीला देवी के द्वारा मुख्य सड़क से रामकृपाल यादव के घर तक 15 लाख 43 हजार के लागत से पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया। इस मौके पर एक सभा का आयोजन किया गया। आयोजन की अध्यक्षता नवल किशोर यादव ने किया। इस मौके पर युवा नेत्री काव्या राय ने प्रखंड प्रमुख शीला देवी को पाग दुपट्टा से सम्मानित किया। इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख शीला देवी ने बताई की आप लोगो ने मुझे पंचायत समिति बना कर प्रमुख के कुर्शी पर बैठाने का कार्य किये हैं यह आप लोगो का आशीर्वाद हैं हमे स्वभाग्य प्राप्त हुवा हैं जिस तरह हर समय आप लोगो के साथ हर दुःख-सुख में खड़ा उतरी हूं वैसे ही आगे भी आप लोगों के बीच हर मुसीबत में खड़ा रहूंगी आप लोगों ने मुझे अपना बहु बेटी समझ मुझे आशीर्वाद दिया हैं मैं आप सभी का एहसानमन्द हूँ। इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य मो0 मुस्तुभा, माकपा नेता मनोज यादव, समाजसेवी राकेश राय, रामकृपाल यादव, शत्रुघ्न ठाकुर, हुसैन अहमद, मौलाना कैसर, राधे कृष्ण यादव, शंभू ठाकुर मो0 सलमान, अंजनी कुमार साहू सहित कई लोग उपस्थित थे।