बिस्फी में लॉक डाउन को लेकर प्रशासन हुई शख्त, 4 दुकानें की गई सील।

498

बिहार में लॉकडाउन का आज तीसरा दिन है, मधुबनी जिला के बिस्फी प्रखंड में लॉकडाउन के नियम का पालन करवाने के लिए प्रशासन अब शख्त रूप अपनाते हुए नजर आ रही है, बिहार में 15 मई तक लॉकडाउन है, लेकिन कई दुकानदार लगातार नियम का उलंघन करते हुए नजर आ रहे है, इसी के अंतर्गत आज लॉक डाउन का उल्लंघन करते पाए जाने पर नूरचक चौक स्थित भवानी हार्ड वेयर, प्रियंका वस्त्रालय, सिंह ड्रेसेज तथा भैरवा चौक समीप मो0 इरसाद के दुकान को पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ी फटकार लगाते हुए सील कर दिया गया है, तथा बीडीओ अहमरअब्दाली सीओ प्रभात कुमार बिस्फी थाना अध्यक्ष संजय कुमार दलबल के साथ प्रखंड के अलग अलग चौक चौराहे पर माइकिंग कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है, तथा छेत्र के लोगों को लॉक डाउन का पालन करने के लिए अनुरोध भी किया जा रहा है।