बिस्फी विधानसभा से ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेक्युलर फ्रंट की तरफ से औसाफ लड्डन को उम्मीदवारी घोषित।

816

ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेक्युलर फ्रंट, समाजवादी जनतादल डेमोक्रेटिक (डी) की तरफ से मधुबनी ज़िला के बिस्फी विधानसभा क्षेत्र संख्या 35 से औसाफ लड्डन को उम्मीदवार घोषित किया गया, लोगों का कहना है के बिस्फी को अब तीसरा विकल्प मिल गया है, इस ऐलान के बाद और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है, के कई कार्यकर्ता ने औसाफ लड्डन को मुबारकबाद पेश किया जिसमें मोहम्मद अरसलान ,वक्कार अहमद AIMIM आईटी सेल प्रभारी बिस्फी विधानसभा, महताब, सनाउल्लाह, हसर अली व वक़ार सिद्दीक़ी AIMIM जिला संयोजक मधुबनी शामिल हैं।