बिस्फी – 0माइल मुख्य सड़क पर जल जमाव से गुस्साए गांव वालों ने किया सड़क जाम।

787

बिस्फी विधान सभा या बिस्फी प्रखंड को मधुबनी जिला या दरभंगा से जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर खैरी बांका के खैरी चौक पर सालों से जल जमाव की समस्या है। बिस्फी विधान सभा को जिला मधुबनी से जोड़ने वाली मुख्य सड़क झील में तब्दील हो जाता है।

साल के 6 महीने इस सड़क पर जल जमाव होता है, जिससे ना केवल खैरी बांका के निवासी, बल्कि बिस्फी प्रखंड के दर्जनों गांव के लोगों को इस जल जमाव के कारण परिशनी का सामना करना पड़ता है। मधुबनी जिला को बिस्फी विधान सभा को जोड़ने वाली इस मुख्य सड़क का इस्तेमाल प्रखंड विकास पदाधिकारी, विधायक, सांसद सहित प्रखंड के सभी अधिकारी और जिला कलेक्ट्रेट करते हैं, लेकिन अफसोस आजतक या तो किसी अधिकारी ने इसपर ध्यान नहीं दिया या फिर ध्यान देना नहीं चाहा, ग्रामीणों का कहना है के इस गांव से कनवा नदी की एक धारा बहती थी जिसपर लोगों ने अतिक्रमण कर घर बना लिया, और अब पानी निकलने का कोई रास्ता नहीं, ग्रामीणों का कहना है

के जबतक सड़क किनारे नाले का निर्माण ना किया जाए तब्तक यह समस्या बनी रहेगी। भारी जल जमाव से आक्रोशित गांव के युवाओं ने आज सड़क पर उतर कर अधिकारियों को अपनी तकलीफ और समस्या जाहिर किया, और साथ ही साथ गांव के युवाओं का कहना है के अगर इस का कोई हल नहीं निकाला गया तो आक्रोशित युवा सड़क जाम कर प्रदर्शन करेंगे।