बिहार:पुलिस से भिड़ने वाले युवक को छुड़ाने के लिए रात भर चला हाई वोल्टेज ड्रामा, दारोगा निलंबित

444
वायरल वीडियो से ली गई तस्वीर

बिहार के बक्सर में पुलिस से भिड़ने वाले युवक को छुड़ाने के लिए शनिवार की रात हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. शहर के युवा राज कमल सिंह को छुड़ाने के लिए युवा सड़क पर उतर गये. युवाओं ने उसे छुड़ाने के लिए पुलिस के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. वहीं, एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने दारोगा रोशन कुमार को दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया. साथ ही युवक राजकमल सिंह को छोड़ने का आदेश दिया. युवक राज कमल सिंह के छूटने के बाद शहर के युवक शांत हुए और अपने घर चले गये.

वहीं युवाओं ने कहा कि सरकार सभी के लिए ट्रैफिक नियम बनाया है, लेकिन पुलिस वाले अपने को इससे अलग मानकर अपना रौब दिखाकर बिना हेलमेट के चल रहे हैं. जबकि, कोई दूसरा बिना हेलमेट के चल रहा है तो उसका चालान काट दे रहे हैं. युवक राज कमल सिंह ने दारोगा से हेलमेट को लेकर पूछा तो वह भड़क गये और उसे मारपीट कर हाजत में बंद कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पुलिस वाले की गुंडई नहीं चलेगी. पुलिस ही गुंडा बन गयी है. वे अपने पद का गलत उपयोग कर रही है. पहले पुलिस के जवान हेलमेट पहने उसके बाद दूसरों को पहनने की नसीहत दें.