बिहार उप चुनाव: महागठबंधन मे दरार?

501

पटना :बिहार में उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में दावेदारी का दौर जारी है. इस बीच उपचुनाव को लेकर राजद ने भी 4 सीटों पर दावा ठोका है.हालांकि राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि 5 विधानसभा में उपचुनाव होने हैं. उनमें से चार जगह पर राजद के उम्मीदवार दूसरे स्थान पर रहे थे. ऐसे में 4 सीट पर दावा बनता है लेकिन महागठबंधन में होने की वजह से महागठबंधन के सभी नेता मिल बैठकर सीटों का बंटवारा करेंगे.उधर कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि किशनगंज विधानसभा और समस्तीपुर लोकसभा सीट उनकी परंपरागत सीट है.

बिहार में पांच विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव होना है.कांग्रेस की निगाह इनमें से तीन सीटों पर है.इनमें एक लोकसभा सीट भी शामिल है.फिलहाल जो संकेत मिले हैं, उससे पार्टी महागठबंधन का हिस्सा रहते हुए ही उपचुनाव लड़ने जा रही है.हालांकि अभी महागठबंधन के दलों के बीच इन सीटों के बंटवारे पर चर्चा तो नहीं हुई है लेकिन अंदरखाने कांग्रेस ने तीन सीटों के लिए दावा पेश करने का मन बना लिया है.किशनगंज सीट पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने ही जीती थी, सो वहां पार्टी अपना स्वाभाविक दावा बता रही है.इसके अलावा कांग्रेस की नजर नाथनगर सीट पर है.कांग्रेस इस सीट को भी अपने खाते में लेना चाहती है.हालांकि इस सीट पर राजद का भी दावा है.इसके अलावा लोकसभा चुनाव के सीट बंटवारे में समस्तीपुर लोकसभा सीट कांग्रेस के ही खाते में थी.सो पार्टी इसे भी अपनी स्वाभाविक सीट मान रही है.
महागठबंधन में शामिल दलों ने बीते दिनों एका प्रदर्शित करने का प्रयास किया था.यदि यह एका बरकरार रही तो उपचुनाव वाली सीटों पर बंटवारे को लेकर पेच फंसना तय है.राजद चार विस सीटें चाहता है.उधर, रालोसपा और हम भी एक-एक सीट की चाह पाले हुए है.उपचुनाव में सीटों की दावेदारी पर सियासी यारी दांव पर लगती दिख रही है.खास कर विपक्षी महागठबंधन की अग्निपरीक्षा तय है.
विधानसभा की खाली सीटों को लेकर राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन कुनबे में कोई ज्यादा अगर-मगर नहीं दिख रहा है, क्योंकि रिक्त पांच में से चार सीटों पर 2015 के विधानसभा चुनाव में जनता दल यूनाइटेड ने कब्जा जमाया था.कांग्रेस के कब्जे वाली किशनगंज विधानसभा की एक सीट का सामाजिक समीकरण ऐसा है कि भारतीय जनता पार्टी उसे लेकर ज्यादा उत्साहित नहीं होगी.हालांकि, सियासत में सबकुछ पहले से तय नहीं होता.

कांग्रेस की एक आंतरिक बैठक 24 सितंबर को होने जा रही है.माना जा रहा है कि उसमें पार्टी अपनी मजबूत दावेदारी वाली सीटों का चयन कर लेगी.हिंदुस्‍तानी आवाम मोर्चा ने अपनी दावेदारी वाली सीटें भी बता दी हैं.राष्‍ट्रीय लोक समता पार्टी के उपेंद्र कुशवाहा और विकासशील इंसान पार्टी के मुकेश सहनी की दावेदारी आनी अभी बाकी है.

चुनाव आयोग के कार्यक्रम के हिसाब से चुनाव लडऩे को इच्छुक पार्टियों और प्रत्याशियों के पास तैयारी के लिए वक्त बहुत कम है.जाहिर है, दावेदारों का चयन, नामांकन और प्रचार के सारे काम 20-25 दिनों के भीतर पूरे करने हैं.