बिहार कांग्रेस का बड़ा फैसला, अब पंचायत चुनाव में किस्मत आजमाएगी कांग्रेस।

678

राज्य में पार्टी संगठन को मजबूती देने के प्रयास में जुटी कांग्रेस अब पंचायत चुनाव में भी किस्मत आजमाएगी। बुधवार को पार्टी के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास और प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर यह फैसला लिया। बैठक में सभी जिलाध्यक्ष भी शामिल रहे।

प्रभारी दास ने कहा कि बिहार में पार्टी का सामने सबसे बड़ी चुनौती संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की है। आज वक्त का तकाजा है कि पार्टी पंचायत चुनाव में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराए। उन्होंने कहा पार्टी नेताओं को विचार करना चाहिए कि बिहार में चूंकि पंचायत चुनाव गैर-दलीय होते हैं ऐसी स्थिति में पार्टी किस प्रकार अपने उम्मीदवार खड़े कर सकती है और किसे समर्थन दे सकती है।

बैठक में पंचायत चुनाव की उपयोगिता और महत्व पर भी नेताओं ने विमर्श किया। डॉ. झा ने कहा कि प्रदेश के अंदर पार्टी की जड़ें मजबूत करने के लिए हमें पंचायत चुनाव में जबरदस्त भागीदारी दिखानी होगी। जिस प्रकार लोकसभा या विधानसभा चुनाव महत्वपूर्ण होते हैं वैसे ही पंचायत चुनाव भी पार्टी के लिए अहम है। उन्होंने कहा कि अगर पार्टी पंचायत चुनाव में पूरा दमखम दिखाती है तो आने वाले समय में विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भी इसके शुभ परिणाम देखने को मिलेंगे। बैठक में चारो कार्यकारी अध्यक्ष के साथ ही अनिल शर्मा, अवधेश कुमार सिंह, डॉ. चंदन यादव, प्रेमचंद मिश्रा, अमिता भूषण, भावना झा, राजेश राठौर, कुमार आशीष, गुंजन पटेल, सत्येंद्र बहादुर, चुन्नू सिंह समेत पार्टी के अन्य नेता मौजूद रहे।