बिहार के इन 20 जिलों को प्रभावित करेगा चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’, जानें इन जिलों में कैसा रहेगा मौसम

502

चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ का असर बुधवार से उत्तर बिहार के सभी जिलों में दिखने लगा। सुबह से आसमान में बादल छाए रहे। मधुबनी में आंधी के साथ बारिश हुई तो मुजफ्फरपुर में बूंदाबांदी। तिरहुत, मिथिलांचल, सारण समेत अन्य प्रमंडलों के इलाके में दिनभर धूप नहीं खिली। कुछ क्षेत्रों में शाम में तेज हवा भी चली। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अम्फान का असर बुधवार से तीन दिनों तक उत्तर बिहार में देखने को मिलेगा। इससे तेज हवा के साथ उत्तर बिहार में मध्यम से तेज बारिश की संभावना बनी हुई है। 

मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवाती तूफान अम्फान बंगाल की खाड़ी के तटीय इलाके में प्रवेश कर गया है। इस कारण बुधवार से उड़ीसा और पश्चिम बंगाल में तेज हवा के साथ भारी बारिश शुरू हो गई। उड़ीसा, पश्चिम बंगाल होते हुए चक्रवाती तूफान झारखंड पहुंचेगा। इसके बाद चक्रवाती तूफान बिहार पर प्रभाव डालेगा। हालांकि, मुजफ्फरपुर में अम्फान का असर मंगलवार सुबह से ही दिखने लगा था। सुबह अचानक चारों ओर अंधेरा छा गया और कुछ समय के लिए तेज हवा चली थी। डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विशविद्यालय, पूसा ने बुधवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री व न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री रिकार्ड किया। 

बिहार में कमजोर रहेगा अम्फान ::
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, चक्रवाती तूफान का केंद्र उड़ीसा और बंगाल बना है। बिहार में पहुंचते-पहुंचते अम्फान काफी कमजोर हो जाएगा। इसके बावजूद उत्तर बिहार के सभी जिलों को अलर्ट किया गया। वैज्ञानिकों के अनुसार, कमजोर अम्फान से भी उत्तर बिहार में आंधी बारिश की संभावना बनी हुई है। 

20 जिलों में तेज हवा के साथ होगी बारिश 
अम्फान राज्य के 20 जिलों को प्रभावित करेगा। मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सुपौल, वैशाली, शेखपुरा, पटना, सहरसा, पूर्णिया, नवादा, गया, मुंगेर, मधेपुरा, किशनगंज, कटिहार, जमुई, अररिया, बांका व बेगूसराय में चक्रवाती तूफान के कारण तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है।