बिहार: कोविड 19 और जिला प्रशासन का फर्जी पास लगाकर करते थे शराब की सप्लाई

414

कोविड-19 के नाम पर जिला प्रशासन का फर्जी पास बनवाकर शराब की सप्लाई करने वाले माफिया रवि को जक्कनपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से एक पीले रंग की गाड़ी भी पुलिस ने बरामद की है। गाड़ी के पर रवि ने जिला प्रशासन व कोविड 19 लिखा फर्जी पास चिपका रखा था। 

जक्कनपुर थानेदार मुकेश कुमार वर्मा ने बताया कि पुलिस को खबर मिली थी कि बसों का परिचालन शुरू होने के बाद शराब सप्लायरों का गिरोह सक्रिय होने वाला है। लिहाजा सादे लिबास में थानेदार ने बस स्टैंड के आसपास रेकी शुरू कर दी। 

सूत्रों के मुताबिक पुलिस को यह खबर थी कि पीले रंग की गाड़ी पर सवार युवक शराब की सप्लाई करने आता था। सोमवार की सुबह जैसे ही रवि अपनी गाड़ी से पहुंचा, वैसे ही पुलिस टीम ने रवि को गिरफ्तार कर लिया। गाड़ी की तलाशी लेने पर कार से विदेशी शराब की बोतलें बरामद की गयीं। पुलिस टीम इस पूरे गिरोह की तलाश में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि पटना में रवि किन-किन लोगों से माध्यम से शराब की खेप मंगाता था।  

मुखबिरी करने के शक में दंपती को बेरहमी से पीटा  
मुखबिरी करने के शक में शराब माफियाओं ने घर में घुसकर दंपती की बेरहमी से पिटाई की। इस दौरान पति को बचाने आई महिला पर हमला कर हमलावरों ने उसका सिर फोड़ दिया। महिला का आरोप है कि मारपीट के दौरान हमलावर उसके गले से करीब 90 हजार रुपये मूल्य के सोने की चेन और मोबाइल भी छीन ले गये। 

घटना कदमकुआं थाना क्षेत्र के रेलवे हंटर रोड की है। महिला की लिखित शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर हमलावरों की तलाश में जुट गई है। महिला शालू देवी का आरोप है कि रविवार को वह अपने पति के साथ कमरे में बैठकर टीवी देख रही थी। तभी क्षेत्र के कुछ शराब माफिया अपने गुर्गों के साथ मेरे घर में धमक पड़े। सभी रॉड व स्टिक लिये थे। गाली-गलौज करते हुए हमलावरों ने मेरे पति को मारना-पीटना शुरू कर दिया। यही नहीं पिस्टल की नाल मुंह में डालकर कहने लगे जान से मार दूंगा। पुलिस की मुखबिरी करता है तुम्हारे चलते हम सभी का शराब का धंधा बंद होने के कगार पर पहुंच गया है। 

पति को बचाने के लिए जब महिला आगे आयी तो हमलावरों ने उसपर भी हमला बोल दिया। रॉड से वार करने पर जहां महिला का सिर फूट गया। वहीं चाकू से वार करने पर महिला का होंठ दो भाग में कट गया। हो-हल्ला करने पर हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। घटना के बाद  किसी तरह खून से लथपथ पीड़िता कदमकुआं थाने पहुंची और आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई व सुरक्षा प्रदान  करने की गुहार लगाई। थाना प्रभारी निशिकांत निशि का कहना था कि आरोपितों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।