बिहार / बेतिया में CAA के खिलाफ यात्रा की इजाजत नहीं मिली तो धरने पर बैठे कन्हैया कुमार, पुलिस ने हिरासत में लिया

316

बेतिया. बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले से सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ यात्रा शुरू करने पहुंचे जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। कन्हैया बेतिया के गांधी मैदान में सभा करने वाले थे, लेकिन प्रशासन ने कानून व्यवस्था और सरस्वती पूजा को देखते हुए रैली को मंजूरी नहीं दी।

कन्हैया गांधी आश्रम के बाहर धरने पर बैठ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने कन्हैया को हिरासत में ले लिया। नाराज कार्यकर्ता गांधी आश्रम के बाहर जमकर हंगामा किया। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।