बिहार : मुजफ्फरपुर में घर के पास से बच्ची का शव बरामद, रेप की आशंका

648

बिहार : मुजफ्फरपुर में घर के पास से बच्ची का शव बरामद, रेप की आशंका

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मुशहरी थाना क्षेत्र से पुलिस ने 10 साल की बच्ची का शव बरामद किया है. बच्ची के साथ रेप की आशंका जताई गई है. पुलिस उपाधीक्षक (पूर्व) गौरव पांडेय ने बताया कि बच्ची का शव उसके घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर एक खेत से बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है.


गौरव ने बताया कि प्रथम दृष्टया में शव को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि उसके साथ रेप किया गया होगा. इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही हो पाएगी. बच्ची के मुंह और नाक से खून बहता हुआ पाया गया तथा शरीर पर कई स्थानों पर चाकू से वार के निशा पाए गए हैं. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भेज दिया था.